चंदेरी में "जनता रसोई" के जरिये भोजन वितरण  
 



" alt="" aria-hidden="true" />


चंदेरी । अशोकनगर जिले की तहसील चंदेरी में "चंदेरी नौजवान सभा" द्वारा कोरोना के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत "जनता रसोई" संचालित करके भोजन तथा मास्क,साबुन आदि का वितरण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये प्रधानमंत्री द्वारा किये गये लॉकडाउन के कारण बड़े पैमाने पर गरीब और मेहनतकश वर्ग के रोजगार चले गये हैं। लोग घरों में कैद हैं जहां दो जून की रोटी भी मुश्किल हो रही है। इसके साथ ही दूर-दूर के शहरों से पलायन कर रहे मजदूर वर्ग की बाढ़ आयी हुई है। इसी को देखते हुए चंदेरी के कुछ नौजवानों द्वारा शुरु की गई "जनता रसोई" कामयाबी के साथ लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हुए मास्क, साबुन, सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण भी कर रही है। नौजवानों की इस मुहिम को शहर के अन्य लोगों द्वारा हर संभव सहयोग दिया जा रहा है।