भोपाल। मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों की अदला-बदली की गयी हैं। प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल को वन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। विमानन विभाग, विकअ और सहायक आयुक्त विमानन के अतिरिक्त प्रभारी अनिरूद्ध मुकर्जी से हटाकर कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया हैं। अनुसूचित जाति विकास, भोपाल तथा प्रबंधक संचालक, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम से डॉ. मसूद अख्तर को हटाकर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। एम सेलवेन्द्रन मुख्यमंत्री के सचिव तथा सचिव, मप्र शासन, राजस्व विभाग से हटाकर सचिव, मुख्यमंत्री तथा सचिव, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग एवं सचिव, मप्र शासन, विमानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बी. चन्द्रशेखर को सचिव, मुख्यमंत्री तथा कार्यपालक संचालक, राज्य लोक सेवा अभिकरण एव मिशन संचालक, समग्र समाजिक सुरक्षा मिशन से स्थानान्तरित किये गये। ओपी श्रीवास्तव, संचालक, जनसंपर्क के साथ अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाये गये। इलैयाराजा टी को उपसचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम तथा संचालक, विमानन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक से हटाकर उपसचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय बनाये गये हैं। अरबिंद दुबे को उपसचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाकर उपसचिव, मुख्य सचिव, कार्यालय बनाये गये।
मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों की अदला-बदली की गयी