पटवारियों को हल्का मुख्यालय पर निवास करने और उपस्थित रहने के निर्देश
 

 

एसडीएम छतरपुर प्रियांशी भंवर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, जानकारियों के आदान-प्रदान संबंधी कार्यों के त्वरित सम्पादन और हल्का मुख्यालय स्तर की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए पटवारियों को आगामी आदेश तक हल्का मुख्यालय पर निवास करते हुए उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
    उन्होंने पूर्व में जारी ड्यूटी संबंधी सभी आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए कहा है कि तहसील मुख्यालय पर किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर पृथक से व्यक्तिगत रूप से आदेशित किया जाएगा।
    पटवारियों द्वारा तहसील मुख्यालय अथवा अन्य स्थान पर उपस्थित रहने और हल्का मुख्यालय से अनुपस्थित रहने की दशा में अनुशासनात्क कार्यवाही की जाएगी।