पति पत्नी के झगडे को निपटाने के लिए किये सुलह कराने के प्रयास
सरकारी जमीन पर गोवर डालने बालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पति पत्नी के झगडे को निपटाने के लिए किये सुलह कराने के प्रयास, जनसुनवाई में चंबल कमिश्नर ने 42 आवेदनों को सुना
मुरैना 


 

 

 

   
    सरकारी जमीन, सार्वजनिक स्थलों, पार्को में गोवर डालने वालों के खिलाफ कार्रवाही होगी। यह निर्देश चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान दिये।
    मंगलवार को अपने आफीस में जनसुनवाई कर रही चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के समक्ष न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी वार्ड क्रमांक 46 के पार्षद बदन सिंह यादव उनके साथ सुरेश सिंह तोमर, राजीव शर्मा, कैलाशनारायण सहित कम से कम 15 लोग इस आशय की शिकायत लेकर आये कि वार्ड क्रमांक 46 में स्थित बगैर गेट की पार्क की सरकारी जमीन पर राम भरोसी मावई लगातार गोबर डालकर डेर लगाकर गंदगी पैदा कर रहे है। कई बार वहां के निवासी गोवर को फिकवा चुके है लेकिन वे गोबर डालना बंद नही कर रहे है। वहां के लोग इस गंदगी से परेशान है। लोगों ने यह भी शिकायत दर्ज कराई कि पत्थर की ट्राली रास्ते में रोक कर रखी है। लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है। इस पर संभाग की कमिश्नर ने नगर निगम आयुक्त से सरकारी जमीन पार्क में गोबर डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा रास्ते में पत्थर ट्राली खडी करके लोगों के आवागमन में अवरूद्व करने के लिए पुलिस अधीक्षक को संबंधित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर गोवर डालने वालों के खिलाफ नगर निगम कार्यवाही करे, जुर्माना भी ठोंके। जहां जहां इस तरह की गंदगी है नगर निगम आयुक्त वहां साफ सफाई कराने तथा कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाही करें।