रेसुब ग्वालियर स्टाफ द्वारा एक व्यक्ति से एक देसी कट्टा व 08 जिंदा राउंड बरामद समय करीब 11.15 बजे रे० सु० ब० पोस्ट ग्वालियर की आउट पोस्ट, सबलगढ़ के बल सदस्य, आरक्षक लोकेश कुमार मीणा तथा आरक्षक अमर जीत यादव, जो की नैरो गेज गाड़ी सं० 52174 अप सबलगढ़ - ग्वालियर सवारी गाड़ी के अनुरक्षण की ड्यूटी पर तैनात थे। जब उपरोक्त गाड़ी घोसीपुरा रेलवे स्टेशन पर आयी तो एक संदिग्ध व्यक्ति को गाड़ी की छत पर बैठकर यात्रा करते पकड़ा। पूछने पर नाम सोनू नाथ पुत्र श्री पंचम नाथ , उम्र करीबन 35 वर्ष, जाति- सपेरा, निवास- ग्राम- जौरौसी, थाना- विलौआ, जिला - ग्वालियर , मध्य प्रदेश बताया। तलाशी लेने पर कमर में खुसा हुआ एक देसी कट्टा तथा, पैंट के जेब मे 08 जिन्दा कारतूस मिले। उपरोक्त गाड़ी के ग्वालियर पहुँचने एसआई अजय ने दोनों बल सदस्यों के साथ उपरोक्त व्यक्ति तथा एक देसी कट्टा और 08 कारतूस को लिखित रूप से सरकारी रेलवे पुलिस थाना छोटी लाइन , ग्वालियर (N.G.) को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया" alt="" aria-hidden="true" />
रेल्वे सुरक्षा बल की सक्रियता से बड़ा हादसा टला ,आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
रेल्वे सुरक्षा बल की सक्रियता से बड़ा हादसा टला ,आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार