क्वारेंटाइन सेंटर में दल बनाकर कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
छतरपुर | एसडीएम प्रियांशी भंवर द्वारा पलायन के कारण वापस लौटने वाले व्यक्तियों को शासकीय क्वारेंटाइन सेंटर में न्यूनतम 14 दिवस के लिए रोके जाने की व्यवस्था हेतु पंचायत सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की संबंधित क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर डयूटी लगाई गई है।
ग्राम पंचायत स्तर के शासकीय भवनों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाकर पलायन से वापस लौटने वाले व्यक्तियों को ठहराने और भोजन व्यवस्था के लिए संबंधित कर्मचारी जिम्मेवार होंगे। कर्मचारियों को मेडिकल परीक्षण कराकर क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराने की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य में लापरवाही की स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम ने तहसील छतरपुर अंतर्गत सभी राजस्व निरीक्षकों को अपने क्षेत्रांतर्गत कार्य की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी को प्रतिदिन कार्य की प्रगति और दल की गतिविधियों से अवगत कराना होगा।
ग्राम पंचायत स्तर के शासकीय भवनों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाकर पलायन से वापस लौटने वाले व्यक्तियों को ठहराने और भोजन व्यवस्था के लिए संबंधित कर्मचारी जिम्मेवार होंगे। कर्मचारियों को मेडिकल परीक्षण कराकर क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराने की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य में लापरवाही की स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम ने तहसील छतरपुर अंतर्गत सभी राजस्व निरीक्षकों को अपने क्षेत्रांतर्गत कार्य की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी को प्रतिदिन कार्य की प्रगति और दल की गतिविधियों से अवगत कराना होगा।